Random Video

India-China Tension: Border इलाकों में 43 पुल तैयार, Indian Army की मजूबत होगी पकड़ | वनइंडिया हिंदी

2020-09-25 145 Dailymotion

Today is a big day in the direction of securing the borders of the country. Defense Minister Rajnath Singh will inaugurate a total of 43 bridges in seven different states and union territories adjoining the country’s borders. All these permanent bridges have been prepared and prepared by the Border Road Organization. Meanwhile, the big news is that on October 3, Prime Minister Narendra Modi is going to inaugurate the Rohtang Tunnel, a tunnel of strategic importance.

भारत-चीन सीमा पर पिछले कई महीने से लगातार तनाव बना हुआ है. चीन द्वारा लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश भारतीय सैनिकों को भड़काने की कोशिश की जा रही है. वैसे देखा जाए तो चीन कहीं न कहीं सीमा के पास हो रहे निर्माण कार्य से बौखलाया हुआ है. चीन नहीं चाहता है कि भारत और चीन सीमा के पास भारत सरकार कोई सड़क, पुल या हवाई पट्टी का निर्माण करे. क्योंकि चीन को डर यही है कि अगर चीन ने दोबारा कभी भारत के खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई करने की सोची भी तो भारतीय सेना आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान जाकर चीनी मंसूबों को नाकाम कर देगी.

#IndiaChinaTension #43Bridge #OneindiaNews